Vishu Pal
ShareChat
click to see wallet page
@vishu_pal01
vishu_pal01
Vishu Pal
@vishu_pal01
Follow me
राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma ) ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज अपने नाम कर लिया है. जयपुर में आयोजित ब्यूटी पेजेंट में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने मनिका को क्राउन पहनाया. इस खास मौके पर पूरे देश की निगाहें मंच पर थीं. फाइनल राउंड में मनिका ने ऐसा जवाब दिया, जिसने उन्हें बाकी सभी प्रतियोगियों से अलग कर दिया. #👑मिस यूनिवर्स इंडिया बनीं मनिका विश्वकर्मा
👑मिस यूनिवर्स इंडिया बनीं मनिका विश्वकर्मा - ద్ే 9 ద్ే 9 - ShareChat
भारतीय क्रिकेट में आज यानी 19 अगस्त का दिन अहम है, क्यों आज टी20 एशिया कप 2025 के लिए भारत की मेंस टीम का ऐलान होना है। इसके अलावा आईसीसी वनडे विश्व कप 2025 के लिए भारत की महिला टीम की घोषणा होगी। बीसीसीआई की मेंस सिलेक्शन कमिटी एशिया कप के लिए टीम चुनेगी, जबकि वुमेंस सिलेक्शन कमिटी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर इसके बाद खेले जाने वाले वनडे विश्व कप के लिए टीम का चयन करेगी। #🏆एशिया कप: टीम इंडिया का ऐलान आज
🏆एशिया कप: टीम इंडिया का ऐलान आज - CER IntIlll] 10 D1 CER IntIlll] 10 D1 - ShareChat
भारतीय क्रिकेट में आज यानी 19 अगस्त का दिन अहम है, क्यों आज टी20 एशिया कप 2025 के लिए भारत की मेंस टीम का ऐलान होना है। इसके अलावा आईसीसी वनडे विश्व कप 2025 के लिए भारत की महिला टीम की घोषणा होगी। बीसीसीआई की मेंस सिलेक्शन कमिटी एशिया कप के लिए टीम चुनेगी, जबकि वुमेंस सिलेक्शन कमिटी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर इसके बाद खेले जाने वाले वनडे विश्व कप के लिए टीम का चयन करेगी। दोनों टीमें के सिलेक्टर्स और कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नजर आएंगे। डेढ़ बजे मेंस टीम और साढ़े 3 बजे वुमेंस टीम के लिए पीसी बीसीसीआई के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में होगी। #🏆एशिया कप: टीम इंडिया का ऐलान आज
🏆एशिया कप: टीम इंडिया का ऐलान आज - LIVE Isaணp Team India Selegtion LIVE Isaணp Team India Selegtion - ShareChat
3 इडियट्स में एक सख्त प्रोफेसर की यादगार भूमिका के लिए मशहूर हुए दिग्गज अभिनेता अच्युत पोतदार का सोमवार, 18 अगस्त, 2025 को निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. अभिनेता ने ठाणे के जुपिटर अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें हेल्थ रिलेटेड इश्यू के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन का सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है. उनका अंतिम संस्कार 19 अगस्त को ठाणे में होगा. वहीं दिग्गज अभिनेता के निधन से मराठी सिनेमा जगत से लेकर टीवी और बॉलीवुड में भी मातम पसर गया है. #💐दिग्गज एक्टर का हुआ निधन 😢
💐दिग्गज एक्टर का हुआ निधन 😢 - ShareChat
मनोरंजन जगत से आज एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है, जिसने हर किसी को झकझोर के रख दिया है। हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर अच्युत पोतदार का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।  शानदार एक्टिंग करियर में 125 से ज्यादा मूवीज से फैंस का मनोरंजन करने वाले अच्युत को सबसे अधिक फेम सुपरस्टार आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स में प्रोफेसर की भूमिका निभाने से मिला था। आइए उनके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। #💐दिग्गज एक्टर का हुआ निधन 😢
💐दिग्गज एक्टर का हुआ निधन 😢 - RIP 7'/' /" ' RIP 7'/' /" ' - ShareChat
दिल्ली में यमुना नदी का बढ़ता जलस्तर एक बार फिर दिल्ली वालों के लिए चिंता की वजह बना हुआ है. दिल्ली और आसपास के राज्यों में हुई भारी बारिश और हिमाचल, उत्तराखंड के बांधों से छोड़े गए पानी की वजह से यमुना के जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर (Delhi Yamuna Over Flow) पहुंच गया है. यमुना नदी अब खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. सबसे ज्यादा प्रभाव यमुना बाजार इलाके के लोहा पुल के पास दिखाई दे रहा है, जहां नदी का पानी तेजी से बढ़ते हुए किनारों से बाहर निकलने लगा है. पुराना लोहा पुल की तस्वीरें डरा देने वाली हैं #😱दिल्ली में बाढ़ का खतरा❗
😱दिल्ली में बाढ़ का खतरा❗ - ShareChat
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग ज़िले में रविवार को पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर आईईडी धमाका हुआ. घटना स्पेज़ंड रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां अचानक हुए विस्फोट से ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. पाकिस्तान रेलवे अधिकारियों के मुताबिक धमाके में कम से कम पांच यात्री घायल हुए हैं. स्थानीय मीडिया ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर आवागमन रोक दिया गया और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी. #🚆जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में ब्लास्ट 💣
🚆जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में ब्लास्ट 💣 - 777 777 - ShareChat
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मध्य प्रदेश के रायसेन में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए और ऑपरेशन सिंदूर का नाम लेते हुए पाकिस्तान को भी करारा जवाब दिया। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने भारत की रक्षा क्षमता, आर्थिक प्रगति और आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को एक बार फिर दोहराया। राजनाथ सिंह ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जो भारत की तेज विकास गति से खुश नहीं हैं। वे सोचते हैं कि सबके बॉस तो हम हैं, भारत इतनी तेजी से कैसे बढ़ रहा है? और कोशिश कर रहे हैं कि भारत में बनी चीजें महंगी हो जाएं ताकि दुनिया उन्हें न खरीदे, लेकिन मैं पूरे आत्मविश्वास से कहता हूं कि अब दुनिया की कोई ताकत भारत को बड़ी शक्ति बनने से नहीं रोक सकती। #📢राजनाथ सिंह ने ट्रंप को दिया करारा जवाब
📢राजनाथ सिंह ने ट्रंप को दिया करारा जवाब - ShareChat
. #📵Boycott Videshi Apps ❌
📵Boycott Videshi Apps ❌ - ShareChat
00:10