Babita Kashyap
ShareChat
click to see wallet page
@voicenews24
voicenews24
Babita Kashyap
@voicenews24
I Love Sharechat :)
माघ मेला पौष पूर्णिमा 3 जनवरी से शुरू होकर महाशिवरात्रि 15 फरवरी 2026 तक चलेगा। वहीं माघ मेला 2026 पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया, "कल करीब 25-30 लाख लोग स्नान करेंगे। माघ मेले की हमारी तैयारियां आखिरी चरण में हैं। घाट तैयार हैं। साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं। डायवर्जन 12 बजे के करीब लागू कर दिया जाएगा। तैयारियां पूरी कर ली गई है। उत्तर मध्य रेलवे के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, "कल माघ मेले का शुभारंभ होने जा रहा है.हम माघ मेले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कल प्रथम स्नान होगा.हमने महाकुंभ में जो अनुभव किया था कि बहुत सारे श्रद्धालु ना केवल प्रयागराज बल्कि प्रयागराज के आसपास के मुख्य तीर्थ स्थल बनारस, अयोध्या और चित्रकूट में भी जाना चाहते हैं, तो इसके लिए हमने रिंग रेल सुविधा आज से ही शुरु कर दी है.इसके अलावा श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए हम लगातार मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए तैयार हैं.हमारे स्टेशन के प्रोटोकॉल महाकुंभ के तर्ज पर ही हैं.यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.लोगों की सुरक्षा के लिए 1000 से अधिक RPF कर्मियों की तैनाती की गई है। CCTV भी लगाए गए हैं प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ अत्यंत भव्यता और अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के साथ हुआ है। संगम नगरी में करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सात-स्तरीय (7-tier) सुरक्षा घेरा तैयार किया है, जिसे 'अभेद्य सुरक्षा चक्रव्यूह' कहा जा रहा है। इस व्यवस्था में 45,000 से अधिक पुलिसकर्मी, NSG कमांडो, ATS, और अर्धसैनिक बलों (CAPF) की तैनाती की गई है। आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए पूरे मेला क्षेत्र को 2,750 से अधिक AI-सक्षम सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है, जो न केवल भीड़ नियंत्रण बल्कि संदिग्ध गतिविधियों और गुमशुदा लोगों की पहचान करने में भी मदद कर रहे हैं। जल मार्ग की सुरक्षा के लिए पहली बार अंडरवॉटर ड्रोन्स और सोनार सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है, जबकि नभ से निगरानी के लिए टीदर ड्रोन्स और एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय किए गए हैं। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए 57 अस्थायी थाने, 23 चेकपॉइंट्स और विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किए गए हैं, जिससे संगम की पावन धरा पर आस्था और सुरक्षा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। #📰 उत्तर प्रदेश अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🙏कल से शुरू होगा माघ मेला, नोट करें तारीखें✍️ #🙏🏻आध्यात्मिकता😇
📰 उत्तर प्रदेश अपडेट - ShareChat
00:43
आगरा। अखिल भारतीय जाट महासभा ने बृहस्पतिवार को शाहजहां गार्डन में अमर बलिदानी वीर गोकुला जाट का 356 वां बलिदान दिवस मनाया। किले के सामने प्रतिमा स्थल पर हवन यज्ञ और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसमें पूरे बृज क्षेत्र से इतिहासकार, समाजसेवी व किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए। उन्होंने गोकुला जाट के गौरवशाली इतिहास का स्मरण किया और आगरा किले के सामने महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की। #2जनवरीअपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #📰 उत्तर प्रदेश अपडेट
2जनवरीअपडेट - ShareChat
00:23
बस्ती। नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस ने ऐसा नकेल कसा कि हुड़दंगी घर दुबक गए। यदि घर से निकले भी तो पुलिस का पहरा देखकर उनका नया साल मनाने का जोश ठंडा पड़ गया। रात नौ से डेढ़ बजे चाक-चौराहे पर पुलिस ही पुलिस नजर आ रही थी। कार और बाइक सवारों को रोक-रोक कर पूछताछ की गई। कुछ नशेबाजों को पुलिस ने भीषण शीतलहर में एक से दो घंटे तक खुले आसमान के नीचे खड़ा कर दिया। भीषण ठंड में नशा रफू चक्कर होने के बाद ही पुलिस ने उन्हें घर जाने दिया। 31 दिसंबर को रात नौ बजते ही पुलिस सक्रिय हो गई। एसपी अभिनंदन, एएसपी श्यामा कांत समेत अन्य पुलिस अधिकारी सड़क पर उतर आए। यही हाल पूरे जिले का रहा। पुलिस अधिकारियों ने पैदल गश्त कर नए साल के जोश में होश न खोने की चेतावनी दी। बस्ती-अयोध्या हाईवे पर स्थित ढाबों की भी चेकिंग की गई। मानक से तय आवाज में डीजे बजाने वालों को कड़ी हिदायत देकर आवाज धीमी कराई गई। #🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #📰 उत्तर प्रदेश अपडेट #1जनवरी 2026 #1जनवरी2026
🆕 ताजा अपडेट - ShareChat
भुला दो बीता हुआ कल, दिल में बसाओ आने वाला कल, हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल, खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला कल। #💌🎉 Happy_New_Year🎆💐 #🎉न्यू ईयर स्टेट्स📱 #📷नये साल की बेहतरीन तस्वीरें🎉 #📆2026 स्पेशल राशिफल🔯
💌🎉 Happy_New_Year🎆💐 - ShareChat
00:11
गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर डिवाइडर से टकराकर ट्रैवलर पलटी #news #haryana #haryana #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट
news - ShareChat
00:43
UP Weather Update: जेट स्ट्रीम नीचे आ रही है। धीरे-धीरे ठिठुरन भरी सर्दी बढ़ेगी। घने कोहरे के कारण रात में फिर जनजीवन पर असर पड़ा। कानपुर में न्यूनतम पारा 7.4 से गिरकर 6.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। गुरुवार को मेरठ, इटावा, बाराबंकी के बाद कानपुर की रात सबसे सर्द रही। मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं, कड़ाके की सर्दी दिल, दिमाग के मरीजों पर भारी पड़ रही है। #🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #📰 उत्तर प्रदेश अपडेट
🆕 ताजा अपडेट - ShareChat
बदायूं (म्याऊं ) हडौरा चौकी पुल के पास में एक बाइक एक्सीडेंट हुआ बंदरों ने चपेट मार दी, #📰 उत्तर प्रदेश अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #📹 वायरल वीडियो
📰 उत्तर प्रदेश अपडेट - ShareChat
00:42
बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर के पास रविवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मूसाझाग के बारीखेड़ा सिताबनगर निवासी कवेंद्र उर्फ नन्हूं (23 वर्ष) और उनके भाई राजेश (18) की मौत हो गई। वे दोनों एक निर्माणाधीन फैक्टरी पर मजदूरी करते थे। हादसे में उनके साथ बाइक पर बैठा एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। कवेंद्र और राजेश अपने पिता सरनाम सिंह के साथ बदायूं शहर के दातागंज तिराहे के पास लोकपाल की चाय की निर्माणाधीन फैक्टरी पर मजदूरी काम करते थे। दोनों भाई नजदीक में ही एचपी स्कूल के पीछे अपने गांव के भूपेंद्र के प्लॉट पर रह रहे थे। शाम को काम निपटने के बाद दोनों भाई घर से पिता के लिए खाना लाने के लिए चले तो कवेंद्र का दोस्त भूपेंद्र भी उनके साथ बाइक पर बैठ गया। घर पर कुछ देर रुकने के बाद तीनों वापस निर्माणाधीन फैक्टरी के लिए लौटने लगे। लखनपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक के टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने कवेंद्र व राजेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि भूपेंद्र को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया। #🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #📰 उत्तर प्रदेश अपडेट
🆕 ताजा अपडेट - ShareChat
पहाड़ों से लेकर मैदानों तक पूरा उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। कश्मीर और लेह में रविवार को भारी बर्फबारी हुई। दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में घने कोहरे व शीतलहर से तापमान में और गिरावट आई है। खराब मौसम और कोहरे का असर सड़कें, रेल और हवाई यातायात पर भी पड़ा है। दिल्ली हवा का श्रीनगर तक 450 से ज्यात उड़ानें तक प्रभावित हुई हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के मौसम में अचानक तेज बदलाव आया है। दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड के साथ घना कोहरा भी छाया रहा। जहरीली धुंध की वजह से रविवार को दिनभर धूप नहीं खिली। राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 386 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से 110 उड़ानें रद्द हुईं व 450 उड़ानों में देरी हुई। श्रीनगर हवाईअड्डे से 11 उड़ानें रद्द हुईं, जबकि अयोध्या में भी दो उड़ानों को रद्द करना पड़ा। कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली 70 से ज्यादा ट्रेनें भी तय समय से दो से चार घंटों की देरी से पहुंचीं। इनमें राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत और तेजस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी शामिल थीं। #🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🌞 Good Morning🌞
🆕 ताजा अपडेट - ShareChat
शाहजहांपुर। 15वें वित्त से नगर निगम की सड़कों का निर्माण कराने के लिए मिले 6.75 करोड़ रुपये नौ महीने के बाद भी खर्च नहीं हुए हैं। निविदा प्रक्रिया में देरी के चलते सड़कों का निर्माण अधर में लटक गया है। खस्ताहाल सड़कों के नहीं बनने पर पार्षदों के विरोध के बाद निविदा में तेजी लाई गई है। राज्य स्मार्ट सिटी में शहर की सड़कों और गलियों की स्थिति बदहाल है। सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों में प्रमुख मार्ग बना दिए गए है, लेकिन मोहल्लों की सड़कों की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की गई है। ऐसे में बारिश के दौरान मिट्टी धंसने से दलदल जैसी स्थिति बन जाती है। लोगों का निकलना दूभर हो जाता है। इन सड़काें को बनाने के लिए 15वें वित्त आयोग से नगर निगम को 6.75 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया था। धनराशि आने के बावजूद नगर निगम ने तेजी नहीं दिखाई। नौ महीने बीतने के बाद भी कार्य शुरू नहीं हो सका है। पार्षदों के अनुसार, टेंडर करने के बाद खोलने में देरी की गई। इसके चलते अभी सड़कें बदहाल हैं। कार्य में लगातार देरी होने के चलते पार्षदों ने अफसरों से मिलकर नाराजगी जताई है। #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #शाहजहांपुर
📢 ताज़ा खबर 🗞️ - Voice News Budaun 24 Voice News Budaun 24 - ShareChat