Naman News
703 views •
#📢 ताज़ा खबर 🗞️ #📰 बिहार अपडेट #हिजाब #नीतीश कुमार #🆕 ताजा अपडेट
नुसरत ने बिना हॉस्पिटल गए कैसे जॉइन की नौकरीः सीधे हेल्थ डिपार्टमेंट में एंट्री कराई, 23 दिन से घर-कॉलेज छूटा, जानिए क्या था प्रेशर
आयुष डॉक्टर नुसरत परवीन ने 23 दिन बाद नौकरी जॉइन कर ली है। इसके लिए नुसरत हॉस्पिटल या सिविल सर्जन के पास नहीं गई। सीधे विभाग पहुंचकर जॉइन किया। सूत्रों के मुताबिक विभाग ने खुद अप्रोच कर नुसरत को जॉइन कराया है।
20 दिसंबर जॉइनिंग की लास्ट डेट थी। इसे बढ़ाकर 31 दिसबंर किया गया। जब इस दोनों डेट पर नुसरत ने जॉइन नहीं किया तो इसे बढ़ाकर 7 जनवरी किया गया। आखिरी डेट के एक दिन पहले 6 जनवरी को नुसरत ने जॉइन कर लिया।
सीएम नीतीश कुमार ने 15 दिसंबर को आयुष डॉक्टर्स को नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान नुसरत का हिजाब हटाया था। इसके बाद हिजाब पर विवाद शुरू हो गया। विवाद के बाद नुसरत कहां गईं, इसे लेकर किसी के पास कोई जानकारी नहीं थी।
#NitishKumar #Bihar #doctor #hijab #muslim
9 likes
16 shares