एक बिहारी, लज्जित नारी!
रावण ने सीता का हरण किया.
दुःशासन ने द्रौपदी का चीर हरण किया.
चन्द्रदेव ने तारा से भोग किया.
श्रीहरि ने वृंदा का सतीत्व भंग किया.
इंद्र ने अहिल्या का सतीत्व भंग किया.
यही तो परीपाटी चली आ रही है. बढ़िया है.
इस बात का उल्लेख सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है, न कि किसी व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाना. अतः इस बात को केवल पौराणिक कथाओं के ज्ञानवर्धन के अलावा किसी और दृष्टिकोण से न देखा जाए.
#
#😐बॉर्डर 2: 'संदेशे आते हैं' के नाम में बदलाव🎶 #👩⚖️रेप पीड़िता को धमकाने वाला नेता गिरफ्तार🗞️ #🪙सोना-चांदी के भाव में भयंकर बढ़ोतरी💰 #🥳हैप्पी बर्थडे ट्विंकल खन्ना💐 #💐राजेश खन्ना जयंती🙏