🤯बच्चों की मौत के बाद कफ सिरप बैन 🚫
62 Posts • 794K views
aleena siddiqi
5K views 10 hours ago
#🤯बच्चों की मौत के बाद कफ सिरप बैन 🚫 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट एमपी के छिंदवाड़ा में कप सिरप पीने से 10 बच्चों की मौत हुई है। पहला संदिग्ध मामला 24 अगस्त को सामने आया था। पहली मौत 7 सितंबर को हुई थी। इसके बाद 15 दिन में किडनी फेल होने से एक-एक कर 6 बच्चों की मौत हो गई। एमपी स्टेट फूड एंड ड्रग कंट्रोलर दिनेश कुमार मौर्य ने शनिवार को बताया, "कोल्ड्रिफ सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया, इसकी मात्रा तय मात्रा से ज्यादा थी। इसी कारण यह सिरप विषैला पा गया।" सीडीएससीओ ने दवा कंपनियों की जांच शुरू की स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने मध्य प्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत की खबरों के बाद छह राज्यों में कफ सिरप और एंटीबायोटिक दवाएं बनाने वाली 19 कंपनियों के प्लांट में 3 अक्टूबर से निरीक्षण शुरू किया है। इसका उद्देश्य उन खामियों की पहचान करना है जिनके कारण दवा की क्वालिटी में कमी आई है। #📢4 अक्टूबर के अपडेट 📰
43 likes
95 shares
Mohammad Shamshad
57K views 16 hours ago
#🤯बच्चों की मौत के बाद कफ सिरप बैन 🚫 9 मासूमों की मौतों के बाद MP सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पूरे मध्यप्रदेश में Coldrif सिरप की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. *_सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य उत्पादों की बिक्री पर भी रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है._* #📢4 अक्टूबर के अपडेट 📰 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #❤️अस्सलामु अलैकुम
325 likes
4 comments 610 shares