Naman News
867 views •
#🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🌷भाजपा 🟠 #ट्रेंडिंग & वायरल विडियो एंड फोटोज #असम राज्य की खबरें #नरेंद्र मोदी
“कांग्रेस के दौर में नौकरी सपना थी, आज बिना पर्ची-खर्ची हकीकत!प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस ने छह-सात दशकों तक क्षेत्र की उपेक्षा की, लेकिन मोदी सरकार ने पिछले 11 सालों में असम और पूर्वोत्तर के लिए लाखों-करोड़ों की परियोजनाएं शुरू की हैं। असम भारतीय न्याय संहिता (BNS) के लागू होने में पहले स्थान पर है। कांग्रेस के समय सरकारी नौकरियों तक पहुंचना मुश्किल था, जबकि अब हजारों युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के रोजगार मिल रहा है।”
13 likes
11 shares