🗞️29 सितंबर के अपडेट 🔴
567 Posts • 991K views
#😢फेमस एक्टर की आग लगने से मौत 😲 #🗞️29 सितंबर के अपडेट 🔴 #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स राजस्थान के कोटा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक अपार्टमेंट में आग लगने से दो नाबालिग भाइयों की मौत हो गई। मरने वालों में वीर नाम का एक चाइल्ड आर्टिस्ट भी शामिल है, जो ‘वीर हनुमान’ में लक्ष्मण की भूमिका निभा चुका था। दर्दनाक हादसे में वीर के सगे भाई शौर्य शर्मा की भी जान चली गई। उनकी उम्र 10 और 15 साल थी।
68 likes
68 shares
Pratahkal
120K views 29 days ago
पत्नी की मौत 80 लाख, मां की एक्सीडेंट 22 लाख और पिता की मौत 50 करोड़, सिर्फ बीमा के लिए विशाल सिंघल ने की अपनों की हत्या... #🆕 ताजा अपडेट #🗞️29 सितंबर के अपडेट 🔴 #📹 ट्रेंडिंग वीडियो
683 likes
14 comments 952 shares
#😢फेमस एक्टर की आग लगने से मौत 😲 टीवी शो ‘श्रीमद् रामायण’ के बाल कलाकार वीर शर्मा और उनके भाई का निधन हो गया है। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस समेत अन्य लोग भी शॉक्ड हो गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि 8 साल के वीर और 16 साल के उनके भाई शौर्य की राजस्थान के कोटा स्थित उनके घर में आग लगने के बाद कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई, उस दौरान घर पर सिर्फ वीर और उनके भाई शौर्य ही मौजूद थे। #🗞️29 सितंबर के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🔴 क्राइम अपडेट
215 likes
22 comments 282 shares