xyz
891 views • 5 months ago
भारत में स्टारलिंक को मिला लाइसेंस #🆕 ताजा अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🗞️8 जून के अपडेट 🔴 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🛜Starlink को भारत में लाइसेंस मिला #Starlink भारत में स्टारलिंक को मिला लाइसेंस📡🛰️ :-स्टारलिंक को लेटर ऑफ इंटेंट मिला था और अब अब स्टारलिंक को सराकर की ओर GMPCS लाइसेंस मिल गया है. लाइसेंस के बाद अब स्टारलिंक के सामने बस एक चुनौती और है, कंपनी को IN-SPACe से अंतिम अप्रूवल की जरूरत है. अप्रूवल मिलने के बाद भारत में आप लोग सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक का इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन इस लास्ट प्रोसेस को पूरा होने में कितना समय लगेगा. फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.भारत में अब भी बहुत से ऐसे दूर-दराज क्षेत्र हैं जहां इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी की वजह से लोगों की इंटरनेट तक पहुंच नहीं है लेकिन स्टारलिंक और बाकी कंपनियों के आने के बाद ऐसे इलाकों में भी लोग इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे. स्टारलिंक कंपनी की सर्विस फिलहाल 100 से ज्यादा देशों में एक्टिव है👍🏼🌐📡🛰️
13 likes
11 shares