હર હર મહાદેવ શ🙏🌹
317 Posts • 254K views
रहस्य मय शिव मंदिर, ( टिटलागढ़ ओडिशा ) ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ एक रहस्यमय मन्दिर जहां गर्मी में भी सर्दी का एहसास होता है गर्मी के मौसम में कई बार मन्दिर के अन्दर कंबल की जरूरत पड़ती है भारत में ऐसी कई रहस्यमय जगहे हैं, जहां पर ईश्वरीय शक्ति के होने का आभास होता हैl लेकिन भगवान के जिस चमत्कार का साक्षात् अहसास ओडिशा के टिटलागढ़ में होता है, वह कहीं और नहीं होता. टिटलागढ़: पूर्वी राज्य ओडिशा का सबसे गर्म इलाका है टिटलागढ़. खास तौर पर यहां का कुम्हड़ा पहाड़ तो कुछ ज्यादा ही गर्म रहता है.क्योंकि यहां सीधी तेज धूप पड़ती है और पथरीली चट्टानें हैं. जिसकी वजह से यहां पर गर्मी का एहसास कुछ ज्यादा ही होता है. लेकिन इसी भीषण गर्मी के बीच जब आप यहां स्थित शिव पार्वती के मंदिर में प्रवेश करते हैं तो आपको ईश्वर के चमत्कार का सीधे तौर पर अहसास हो जाता है. यहां भगवान शिव और पार्वती का रहस्यमयी प्राचीन मंदिर अवस्थित है. जो अपनी रहस्यमयी ईश्वरीय चेतना के लिए प्रसिद्ध है. यह मंदिर विज्ञान के लिए भी एक अनसुलझी पहेली है. यह एक ऐसा मंदिर है जहां गर्मी में भी सर्दी का अहसास होता है.य मंदिर के बाहर पथरीला पहाड़ है.जहां लगातार गर्मी पड़ती रहती है. लेकिन शिव मंदिर के अंदर का तापमान हमेशा सुखद बना रहता है. इस मंदिर में किसी तरह का कूलर या एयर कंडीशनर भी नहीं लगा हुआ है. लेकिन फिर भी इस मंदिर का तापमान हमेशा कम रहता है.खास बात यह है कि जैसे जैसे बाहर का तापमान बढ़ता जाता है. वैसे वैसे मंदिर का तापमान कम होता चला जाता है. मई जून के महीने में जब बाहर का तापमान कई बार 55 डिग्री तक पहुंचने लगता है. लेकिन उन्हीं परिस्थितियों में टिटला गढ़ शिव मंदिर के अंदर ठंड भी बढ़ जाती हैl गर्मी के मौसम में कई बार मंदिर के अंदर कंबल ओढ़ने की नौबत भी आ जाती है. यह मंदिर कुम्हड़ा पहाड़ पर स्थित है. जिसके पत्थर बेहद गर्म हो जाते हैं. मंदिर के अंदर हमेशा सर्दी बनी रहती है. मंदिर के अंदर और बाहर चंद कदमों की दूरी पर माहौल पूरी तरह बदल जाता है। ।। ॐ नमः शिवाय ।। ~~~~~~~~~~~ #🔱 હર હર મહાદેવ #શિવ #હર હર મહાદેવ શ🙏🌹 #shiv
9 likes
8 shares