रानी दुर्गावती जी_बलिदान दिवस_कोटि कोटि नमन वंदन🙏
25 Posts • 11K views
Ajay Sharma
760 views 5 days ago
भारत के गोंडवाना साम्राज्य की योद्धा रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि है। चित्र में लिखा गया पाठ उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देता है। रानी दुर्गावती 16वीं शताब्दी की रानी थीं, जिन्होंने वर्तमान मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र में गोंडवाना साम्राज्य पर शासन किया था। उन्हें उनकी बहादुरी, प्रशासनिक कौशल और मुगल साम्राज्य के खिलाफ अपने राज्य की रक्षा करने के लिए जाना जाता है। मुगल इतिहासकार अबुल फजल ने उन्हें सुंदरता, शालीनता और साहस का मिश्रण बताया है। उन्हें मुगल सेना द्वारा पकड़े जाने के बजाय युद्ध में मरना पसंद करने के लिए याद किया जाता है।। 🙏🙏 #रानी दुर्गावती जन्मदिवस #रानी दुर्गावती #रानी दुर्गावती के पुण्यतिथि दिवस #रानी दुर्गावती जी_बलिदान दिवस_कोटि कोटि नमन वंदन🙏 #वीरांगना रानी दुर्गावती जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन
11 likes
22 shares