#🗞️23 सितंबर के अपडेट 🔴 डॉग ने पेश की इंसानियत की मिसाल, डांट खा रही बच्ची को गले लगाकर चुप कराया! एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची (जान्हवी) अपनी मम्मी की डांट से परेशान होकर रो रही थी। तभी उनके पालतू डॉग 'डोगेश भाई' ने उसे गले लगाकर चुप कराया। यह दृश्य बताता है कि जानवर भी इंसानों की तरह भावनाओं को समझते हैं। डोगेश भाई ने जान्हवी को सिर्फ चुप ही नहीं कराया, बल्कि उसे एहसास दिलाया कि वह अकेली नहीं है। इसी बीच, एक और तस्वीर में जान्हवी ने अपनी मां की साड़ी पहनकर पुरानी यादें ताजा कर दीं, जो मां-बेटी के प्यार और अटूट रिश्ते को दर्शाती है। ये दोनों ही पल दिल को सुकून देने वाले हैं और यह सिखाते हैं कि सच्चा प्यार और अपनत्व कहाँ पाया जाता है।