🤯ICC ने हर्षित राणा को लगाई फटकार
21 Posts • 109K views
Top News.in
2K views 1 days ago
#🤯ICC ने हर्षित राणा को लगाई फटकार आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते हुए हर्षित को पाया गया, जो ऐसी भाषा, हरकतों या इशारों का उपयोग करने से जुड़ा है जो किसी बैटर को उसके आउट होने पर अपमानित कर सकते हैं या आक्रामक प्रतिक्रिया को उकसा सकते हैं। हर्षित पर ये एक्शन उनकी ही हरकत की वजह से लिया गया, जो उन्होंने रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में की थी। Harshit Rana को क्यों मिली सजा? पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की पारी के 22वें ओवर का ये मामला है, जिसमें हर्षित ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम की ओर जाने को लेकर इशारा किया था। इस हरकत से ऐसा माना गया कि इससे बल्लेबाज की ओर से आक्रामक प्रतिक्रिया भड़क सकती थी। इस वजह से हर्षित के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ा गया। हर्षित का ये पिछले 24 महीने में पहला अपराध था, जिसको लेकर उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली। बता दें कि रांची मैदान पर मौजूद अंपायर जयरामन मदनगोपाल और सैम नोगाज्स्की, तीसरे अंपायर रॉड टकर और चौथे अंपायर रोहन पंडित ने हर्षित राणा पर यह आरोप लगाया है। लेवल-1 के अपराध में कम से कम चेतावनी (reprimand) मिलती है और अधिकतम मैच फीस का 50% जुर्माना तथा 1 या 2 डिमेरिट प्वाइंट दिए जा सकते हैं। #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🏏 क्रिकेट अपडेट 🏆 #🔥हर्षित राणा
9 likes
23 shares
#🤯ICC ने हर्षित राणा को लगाई फटकार भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे के बीच आईसीसी ने हर्षित राणा को फटकार लगाई है. भारतीय तेज गेंदबाज को 1 डिमेरिट पॉइंट भी मिला है. #🆕 ताजा अपडेट #🔴 क्राइम अपडेट #🏏 क्रिकेट अपडेट 🏆
20 likes
1 comment 26 shares