➳ᴹᴿ᭄𝙎𝙞𝙙𝙙𝙝𝙖𝙧𝙩𝙝 𝙎𝙞𝙣𝙜𝙝💎
594 views • 2 months ago
#🤯खदान ढहने से 15 मजदूर फंसे सोनभद्र में खनन के दौरान बड़ा हादसा, पहाड़ी ढहने से एक मजदूर की मौत, 15 फंसेउत्तर प्रदेश में सोनभद्र (Sonbhadra) जिले की एक खदान में पत्थर खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा ढहकर खदान में काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है. रेस्क्यू के लिए मिर्जापुर से NDRF की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची है.सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में शनिवार, 15 नवंबर को यह हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि शाम करीब 3 बजे पहाड़ी का एक हिस्सा ढह गया, जिससे भूस्खलन हुआ और मलबे के बड़े-बड़े ढेर खदान क्षेत्र में आ गिरे. इससे खदान में काम कर रहे मजदूर मलबे के नीचे दब गए. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को मिली, वे मौके पर पहुंच गए.जिला मजिस्ट्रेट (DM) और स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शुरुआती बचाव अभियान शुरू किया. घटनास्थल से एक मजदूर का शव बरामद किया गया है, जबकि करीब 15 लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है. रिपोर्ट के मुताबिक, खनन कंपनी का ठेकेदार मजदूरों का रोस्टर रजिस्टर लेकर फरार हो गया है, जिसकी वजह से यह पता लगाना मुश्किल है कि कितने मजदूर हादसे के वक्त काम कर रहे थे. #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #📰 उत्तर प्रदेश अपडेट #📢16 नवंबर के अपडेट 🗞️ #📢 ताज़ा खबर 🗞️
12 likes
11 shares