😡कोहली को आया गुस्सा
• 1M views
🇮🇳CRICKET_GYAN🇮🇳
555K views 4 years ago
#😡हार पर बौखलाए कप्तान कोहली किंग कोहली का गुस्सा:हार के बाद पाकिस्तानी पत्रकार पर बौखलाए कोहली, बोले- क्या मैं रोहित शर्मा को टीम से बाहर कर दूं?सवाल: क्या अगले मैच में रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन खेलेंगे? जवाब: क्या आप सच में चाहते हैं कि मैं रोहित शर्मा को टी-20 टीम से बाहर कर दूं। रोहित शर्मा? यदि आप कुछ कंट्रोवर्सी चाहते हैं तो आप मुझे बता सकते हैं। मैं उसी के अनुसार इसका उत्तर दूंगा। (इसके बाद विराट अपना सिर पकड़कर हंसने लगे।)पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में मिली पहली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पाकिस्तानी पत्रकार पर भड़क गए। पत्रकार ईशान किशन और रोहित शर्मा को लेकर सवाल कर रहा था। इसी सवाल पर कोहली को गुस्सा आ गया। बता दें, वर्ल्ड कप से पहले खेले गए वार्म अप मैच और IPL के आखिरी मैचों में ईशान के बल्ले से खूब रन निकले थे। आइए आपको बताते हैं विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा।हमारी टीम हर टीम का सम्मान करती है। इसमे कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान ने आज हमसे बेहतर खेला है। कोई भी टीम 10 विकेट से ऐसे ही नहीं जीत जाती है। उनको श्रेय देना जरूरी है।हमने उन पर दबाव बनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे हमसे हर मामले में बेहतर खेले। इसकी कोई गारंटी नहीं कि हमें हर मैच में जीत ही मिलेगी। हमने अपनी स्थिति के हिसाब से अच्छा स्कोर बनाया था। उन्हें इस मैच को शानदार अंत देने के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए।
7699 likes
785 comments 2434 shares