Royal Enfield bullet
68 Posts • 322K views
#vrindavan dham #Royal Enfield bullet #Royal Enfield Status वृंदावन से * Royal Enfield * ली थी 22000 किलोमीटर चलने पर क्लच प्लेट खराब हो गई कंपनी से चेंज करवाई और 2000 किलोमीटर भी नहीं चली कंपनी वालों से बात की तो बोलते हैं इसकी कोई गारंटी नहीं होती या ग़लत चलाने से उड़ जाती है मार्केट रेट और उनके रेट में 50% का डिफरेंस है तो फिर कंपनी से काम करवाने का क्या फायदा माल भी सही नहीं और काम भी सही नहीं जब 22000 किलोमीटर गाड़ी ओरिजिनल क्लच प्लेट के साथ चल सकती है तो 2000 पर कैसे खराब हो जाएगी मेरा मानना यह है कि कंपनी से कम ना करवा कर बाहर से ही करवाया जाए पैसा भी कम लगेगा और सामान भी अपने सामने डालेगा कृपया ज्यादा से ज्यादा शेयर करें 🌹🙏🏻🙏🏻🌹
15 likes
12 shares