Campaign Banner
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का औचक निरीक्षण | सुशासन का ज़मीनी मॉडल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अशोकनगर जिले के ग्राम मढ़ी महिदपुर पहुँचकर सबको चौंका दिया। बिना किसी पूर्व सूचना के वे सीधे ग्राम सभा की जनसुनवाई में शामिल हुए और सरपंच, पंचों व ग्रामीणों के साथ बैठकर विकास कार्यों की हकीकत परखी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए पूछा— 👉 क्या आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है? 👉 किसी तरह की समस्या है? समस्याएँ सामने आते ही उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने साफ कहा—सरकार का उद्देश्य सिर्फ आदेश जारी करना नहीं, बल्कि योजनाओं का असर ज़मीन पर दिखना है। बड़ा फैसला: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अब प्रदेशभर में नियमित दौरे करेंगे, ताकि आमजन तक सीधे पहुँच, समस्याओं का त्वरित निराकरण और सरकार-जनता के बीच भरोसे का मजबूत सेतु बनाया जा सके। यह पहल ग्रामीण मध्य प्रदेश के लिए नई शुरुआत साबित होगी।  #सुशासन #जनसुनवाई #मुख्यमंत्री_डॉ_मोहन_यादव #अशोकनगर #ग्रामीण_विकास #जनसेवा #MPNews #📢 ताज़ा खबर 🗞️