कानपुर नगर न्यूज़
1K Posts • 1M views
Naman News
760 views
#🧳ब#ब्लैक डे #इंडिया ब्लैक डे 😥 #ब्लैक डे #उत्तर प्रदेश न्यूज #यूपी ब्रेकिंग न्यूज 😥 आज शाम 6 बजे पूरे UP में होगी बत्ती गुल; सभी 75 जिलों में छा जाएगा अंधेरा, बजेंगे सायरन आज यानी शुक्रवार 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में शाम 6 बजे बत्ती गुल हो जाएगी। ब्लैकआउट के चलते पूरे प्रदेश में हर तरफ अंधेरा छा जाएगा। यह ब्लैकआउट एक मॉकड्रिल का हिस्सा है, जिसमें राज्य के सभी 75 जिले भाग लेंगे। इस दौरान शाम 6 बजे से दो मिनट के लिए पूरी तरह ब्लैकआउट किया जाएगा। क्यों की जा रही ये मॉकड्रिल किसी भी आपात स्थिति में, दुश्मन देश के हमले से निपटने की तैयारियों के तहत यह मॉक ड्रिल की जा रही है। इस मॉक ड्रिल में परखा जाएगा कि आपात स्थिति के लिए हम कितने तैयार हैं। शाम 6 बजते ही सभी जिलों में दो मिनट के लिए बिजली काट दी जाएगी। हर तरफ अंधेरा छा जाएगा।
9 likes
2 shares