।।श्रीहरिः।।
*विपत्तिकी अवस्थामें विश्वास:-
*************************
भगवान् में विश्वास करनेवाले सच्चे वे हैं, जिनका विश्वास विपत्तिकी अवस्थामें भी नहीं हिलता। जो सम्पत्तिमें भगवत्कृपा मानते हैं और विपत्तिमें नहीं, वे सच्चे विश्वासी नहीं हैं।
विपत्तिमें धैर्य न खोकर जो लोग भगवत्कृपाके विश्वासपर डटे रहते हैं और सत्यके पथसे जरा भी नहीं डिगते, उनकी विपत्ति बहुत ही शीघ्र महान् सम्पत्तिके रूपमें बदल जाती है और क्लेस तथा अशान्ति तो उन्हें किसी अवस्थामें नहीं होते।
जो विपत्तिमें भगवत्कृपाका दर्शन करते हैं, वे ही भगवत्कृपाके यथार्थ अधिकारी हैं।
🌹🌹हरि ऊं गुरूदेव🌹🌹
🌹🌹ॐ•रामाय़ नमः🌹🌹
ॐ• परमात्मा अज्ञानता के कारण हमें नहीं समझ में आता...
🦚🦚श्रीराधेकृष्णगोविंदगोपाल🦚🦚
🦚🦚श्रीहरिवंश🦚🦚
🦚🦚जय जय राधारमण हरिबोल🦚🦚
🦚🦚श्रीराधावल्लभ हरिशरणम्🦚🦚
🦚🦚हरिहर🦚🦚
#🕉️📿श्री हरिहर स्वरुप।📿🚩🕉️🙏🙏🙏🙏🙏🦚🦚🌹🌹 #💐मेरे द्वारिका धीष 🙏🏻गोविन्द माधव💐💐🙏🙏🦚🦚🌹🌹 #🌺🌺🙏🏻जय जय राधा रमण हरि बोल 🌺🌺🙏🏻जय जय राधा रमण हरि बोल🙏🏻🙏🙏🦚🦚🌹🌹 #🚩गोपाल मेरो है गोविन्द मेरा हैश्री बाँके बिहारी नन्द लाल मेरो है 🚩🕉️🙏🙏🦚🦚🌹🌹 #govind Jai Jai gopal Jai jai🕉️🙏🙏🙏🦚🦚🌹🌹