😮बड़ा हमला: 58 सैनिकों की मौत💣
136 Posts • 1M views
Javed khan
3K views
#😮बड़ा हमला: 12 सैनिकों की मौत💣 📢 बड़ी खबर | अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ा! 💣 तालिबान ने किया बड़ा दावा — "हमारी जवाबी कार्रवाई में 50 से ज़्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, 30 घायल!" तालिबान प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने काबुल में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर बताया कि उनकी सेना ने 20 पाकिस्तानी चौकियों पर कब्ज़ा किया था, जिसे बाद में छोड़ दिया गया। 👉 पाकिस्तान की तरफ़ से अब तक इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं पाकिस्तान के गृह मंत्री ने कहा कि उनकी सेना ने “प्रभावी जवाब” दिया है। 🟠 मुजाहिद ने ये भी आरोप लगाया कि आईएसआईएस का मुख्यालय पाकिस्तान में है और वहां अब भी कई प्रशिक्षण केंद्र सक्रिय हैं। 🌍 उन्होंने कहा कि दुनिया को इस पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अफ़ग़ानिस्तान ने आईएसआईएस को पहले ही खत्म कर दिया है। #तालिबान #Pakistan #Afghanistan #BreakingNews #InternationalNews #Tension #TalibanVsPakistan #BBCHindi #📢12 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #🔴 क्राइम अपडेट #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट
14 likes
2 comments 24 shares