🚍भीषण बस हादसे में कई लोगों की मौत 😨
18 Posts • 117K views
#🚍भीषण बस हादसे में कई लोगों की मौत 😨 #🆕 ताजा अपडेट #📢24 नवंबर के अपडेट 🗞️ #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 टिहरी जिले के नरेंद्र नगर इलाके में एक बस गहरी खाई में गिर गई। बस में करीब 28 लोग सवार थे। इनमें से 5 की मौत बताई जा रही है। एसडीआरएफ ने रेस्‍क्‍यू कार्य शुरू कर दिया है। यह घटना कुंजापुरी हिंडोलाखाल में हुई है। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है।
319 likes
513 shares
R.I. न्यूज अपडेट
13K views 14 hours ago
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को नेटफ्लिक्स स्पेशल 'डाइनिंग विद द कपूर्स' में नॉनवेज खाने लुत्फ उठाते देखा गया. उसके बाद से ही उनपर लोग सवाल उठा रहे हैं. एक्टर की टीम ने दावा किया था कि उन्होंने 'रामायण' में राम के रोल के लिए मांसाहारी खाना छोड़ दिया है. इसी वजह से लोग गुस्साए हुए हैं. #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #👼नीले ड्रम वाली मुस्कान बनी मां 😮 #📢25 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🚍भीषण बस हादसे में कई लोगों की मौत 😨
72 likes
94 shares