rip
212 Posts • 3M views
#🙏दिग्गज अभिनेत्रीचं हृदयविकाराच्या झटक्याने निधन💔 बॉलीवुड की मधुर आवाज सदा के लिए हुई खामोश, सुलक्षणा पंडित ने 71 साल की उम्र में ली आखिरी सांस. सुलक्षणा पंडित हिंदी फिल्म सिनेमा की वो हस्ती थीं, जिन्होंने ना सिर्फ अपनी अदाकरी बल्कि बेहतरीन गायिकी से दर्शकों के दिल पर सालों तक राज किया. मगर आज 6 नंवबर को उन्होंने 71 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. सुलक्षणा के निधन का कारण अभी बताया नहीं गया है मगर खबरों की मानें तो वो काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं और आज उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली| #💐भावपुर्ण_श्रद्धांजली💐 #भावपूर्ण श्रद्धांजली #rip #दुःखद
166 likes
2 comments 185 shares
सुलक्षणा पंडित 06 नवंबर 2025 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं। वो संजीव कुमार से बेइंतहां मोहब्बत करती थीं और कहा जाता है कि उनके शादी के प्रस्ताव को एक्टर ने ठुकरा दिया था, जिसके बाद उन्होंने कभी शादी न करने का फैसला लिया। संजीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। 🕊️💐 #🙏दिग्गज अभिनेत्रीचं हृदयविकाराच्या झटक्याने निधन💔 #💐भावपुर्ण_श्रद्धांजली💐 #भावपूर्ण श्रद्धांजली #rip #दुःखद
612 likes
19 comments 742 shares