తాజా వార్తలు*
20K Posts • 8M views
Rajeev Tomar
510 views
*जनपद /मुजफ्फरनगर* *भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने किया सीटी हॉस्पिटल में 'लैब केंद्र' का शुभारम्भ।।* मुजफ्फरनगर। 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई पहल का शुभारंभ किया। मेरठ रोड स्थित जानसठ पुल के समीप सीटी (CT) हॉस्पिटल में आधुनिक खून जांच लैब (लेबोरेटरी) का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा उद्घाटन के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि स्वस्थ समाज ही एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखता है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर इस प्रकार की आधुनिक जांच लैब खुलने से मरीजों को अब रक्त जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी। गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र को समर्पित राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस अवसर पर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि संगठन किसानों के हकों के साथ-साथ समाज की बुनियादी सुविधाओं के लिए भी सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने लैब का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध आधुनिक मशीनों के बारे में जानकारी भी ली। *इस उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन गुर्जर, डॉ. आसिफ रिजवी, अंकित त्यागी और प्रवक्ता चंदन कुमार मौजूद रहे। साथ ही हसीर ठाकुर, भूरा हाथी, नसीम मियां, जगम अली और रिहान तोमर सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।* #🆕 ताजा अपडेट #📰 उत्तर प्रदेश अपडेट #भारतीय किसान यूनियन तोमर #BKUTOMAR #ताजा खबरें
11 likes
14 shares