Failed to fetch language order
Failed to fetch language order
Failed to fetch language order
राजस्थान
709 Posts • 8M views
Parmod Jain
792 views 8 days ago
राजस्थान के बाड़मेर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां आज सुबह यानि गुरुवार को सकॉर्पियो कार और ट्रेलर की भीषण टक्कर हो गई। कार सवार चार दोस्तों की इस हादसे में जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे जोधपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि सकॉर्पियो सवार सभी लोग गुड़ामालानी के डाभड़ निवासी थे। वो सिणधरी (बालोतरा) से गुड़ामालानी जा रहे थे। दर्दनाक हादसा बालोतरासिणधरी मेगा हाईवे पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, डाबड़ गांव के 5 दोस्त स्कॉर्पियो में सवार होकर सिणधरी आए थे। यहां एक होटल में खाना खाने के बाद वो रात को वापस लौट रहे थे। सड़ा सरहद क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग भड़क उठी। मौके पर चीख पुकार सुन आसपास के लोग भी मदद के लिए पहुंचे। #राजस्थान
15 likes
9 shares