राहुल गांधी का आरोप: मोदी सरकार ने मनरेगा को किया ख़त्म
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि 20 साल पुरानी मनरेगा योजना को एक ही दिन में खत्म कर दिया गया। उन्होंने संसद से पारित नए ‘वीबी-जी राम जी’ बिल को गांवों और ग्रामीण गरीबों के खिलाफ बताया।
राहुल गांधी ने कहा कि यह बिल मनरेगा का सुधार नहीं, बल्कि उसकी मूल भावना को कमजोर करने की कोशिश है। उनके मुताबिक मनरेगा ने ग्रामीण मजदूरों को ताकत दी, मजदूरी बढ़ाई और मजबूरी में होने वाले पलायन को कम किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि नए कानून के तहत काम की सीमा तय कर दी गई है और काम न देने के रास्ते खोले गए हैं, जिससे ग्रामीण गरीबों का सबसे बड़ा सहारा कमजोर होगा। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कोविड जैसे संकट के समय मनरेगा ने करोड़ों लोगों को भूख और कर्ज में डूबने से बचाया था।
उनका कहना है कि इस योजना से महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा हुआ और हर साल आधे से ज्यादा कार्य-दिवस महिलाओं को मिले। राहुल गांधी ने बिल को बिना पर्याप्त चर्चा और जांच के जल्दबाजी में पारित करने का आरोप भी लगाया।
उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस ग्रामीण गरीबों की आखिरी सुरक्षा को खत्म नहीं होने देगी और इस कानून के खिलाफ मजदूरों, पंचायतों और राज्यों के साथ मिलकर देशभर में आंदोलन करेगी।
#RahulGandhi #MNREGA #Manrega #VBGRamJiBill #RuralIndia #GramVikas #Congress #ModiGovernment #VillageIssues
#📢'मनरेगा' का नाम बदलने पर बढ़ा विवाद 😮 #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट