aleena siddiqi
1K views •
#😢फेमस एक्ट्रेस का 25 की उम्र में निधन कुछ दिनों पहले हॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई थी. मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर रॉब रेनर और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी. आरोप उनके बेटे पर लगा था. वहीं अब इसी तरह की एक और घटना से हॉलीवुड हिल गया है. अब 25 साल की एक्ट्रेस इमानी डिया स्मिथ का मर्डर हो गया है और आरोप लग रहे हैं उनके बॉयफ्रेंड पर. इस मामले में अधिकारियों ने बयान देते हुए कहा है कि इमानी के बॉयफ्रेंड जॉर्डन डी जैक्सन स्मॉल को अरेस्ट कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
12 likes
15 shares