✈️न्यूयॉर्क में बड़ा विमान हादसा 😱
26 Posts • 393K views
सामने से बॉडी टूटी, दूसरे की विंग बेकार.... जब न्यूयॉर्क में एयरपोर्ट पर ही आपस में टकरा गए 2 विमानअमेरिका के न्यूयॉर्क के एक एयरपोर्ट पर दो जेट प्लेन आपस में टकरा गए हैं. न्यूज एजेंसी ABC न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार लागार्डिया एयरपोर्ट पर बुधवार, 1 अक्टूबर की शाम (स्थानीय समयानुसार) को दो डेल्टा रिजनल जेट रनवे पर लाते समय कम गति पर टकरा गए. एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑडियो के मुताबिक, एक विमान का दाहिना पंख दूसरे विमान के अगले हिस्से से टकरा गया. रिपोर्ट के अनुसार डेल्टा ने कहा कि एक फ्लाइट अटेंडेंट को मामूली चोट आई है और किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है. पोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, फ्लाइट अटेंडेंट को एहतियात के तौर पर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.#✈️न्यूयॉर्क में बड़ा विमान हादसा 😱 #🆕 ताजा अपडेट #📢2 अक्टूबर के अपडेट 📰 #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
69 likes
1 comment 83 shares
#✈️न्यूयॉर्क में बड़ा विमान हादसा 😱 अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बड़ा विमान हादसा हो गया बुधवार की रात दो विमान एयरपोर्ट पर आपस में टकरा गए देखें वीडियो। #📢2 अक्टूबर के अपडेट 📰 #🇮🇳 लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🇮🇳 ट्रेंड्स न्यूज अपडेट 📰
414 likes
6 comments 573 shares