mcp#Metro City Post
566 Posts • 115K views
#🚘अक्षय कुमार की कार का भयानक एक्सीडेंट 😱 https://youtube.com/shorts/gSOj1V3QVpU?si=YLqNNYbvCzgvdHGa #YoungFox News #mcp#Metro City Post #Updates today#MCP #📢 ताज़ा खबर 🗞️ *बड़ी खबर...अक्षय कुमार के काफिले पर जुहू में खौफनाक हादसा:कार पलटी, रिक्शा के उड़े परखच्चे*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की कार के साथ हुआ भयंकर ऐक्सिडेंटहो गया। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के सिक्योरिटी काफिले का मुंबई के जुहू में उनके घर के पास एक्सीडेंट हो गया। जब अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे तो उनके काफिले के पीछे आ रहा एक ऑटो रिक्शा एक कार से टकरा गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि अक्षय की एस्कॉर्ट गाड़ी सड़क पर पलट गई और रिक्शा के भी परखच्चे उड़ गए। घटना के समय अक्षय कुमार एस्कॉर्ट गाड़ी में मौजूद नहीं थे इसलिए वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय की सिक्योरिटी गाड़ी के दो टायर पलट गए हैं और रिक्शा का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार की इनोवा सिक्योरिटी गाड़ी के पीछे एक मर्सिडीज कार आ रही थी। मर्सिडीज ने इनोवा को टक्कर मार दी थी। जिससे इनोवा एक रिक्शा से टकरा गई और रिक्शा पलट गया। जुहू पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था। रिक्शा चालक के भाई ने मुआवजा मांगा है।◆News by √•MCP•
6 likes
10 shares