सर्जिकल स्ट्राइक दिवस
23 Posts • 3K views
Irfan shaikh
2K views 6 days ago
सर्जिकल स्ट्राइक दिवस भारत में 29 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन 29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (Line of Control - LoC) के पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी लॉन्च पैडों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की याद में मनाया जाता है। यह स्ट्राइक उरी आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे। मुख्य बातें: तिथि: 29 सितंबर कारण: 2016 में भारतीय सेना द्वारा LoC के पार आतंकवादी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का स्मरण करना। उद्देश्य: भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य और बलिदान को श्रद्धांजलि देना और देश की संप्रभुता की रक्षा के प्रति भारत के दृढ़ संकल्प को रेखांकित करना। यह दिन सैनिकों के साहस और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उनके समर्पण को याद करने का अवसर होता है। #सर्जिकल स्ट्राइक दिवस #🗞️29 सितंबर के अपडेट 🔴 #aaj ki taaja khabar #🗞breaking news🗞 #🗞️🗞️Latest Hindi News🗞️🗞️
16 likes
30 shares