🗞️2 सितंबर के अपडेट 🔴
521 Posts • 2M views
#😱भूस्खलन से 1000 लोगों की मौत 😲 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #📢 ताजा खबर 📰 #🗞️2 सितंबर के अपडेट 🔴 सूडान के दारफुर क्षेत्र में भीषण भूस्खलन से 1000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. तीव्र बारिश के कारण हुआ यह भूस्खलन एक पूरे गांव को तबाह कर गया. मार्रा पर्वतीय क्षेत्र में स्थित यह गांव पूरी तरह मिट्टी में समा गया है. स्थानीय समूहों ने संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों से मदद की गुहार लगाई है. पहले से ही युद्ध की मार झेल रहे सूडान में यह त्रासदी और भी भयावह है.
265 likes
3 comments 401 shares