#😮बड़ा हादसा: 19 बोगियां बेपटरी, कई ट्रेन डायवर्ट🚆
🚆 हावड़ा–दिल्ली मेन लाइन पर बड़ा रेल हादसा, कई ट्रेनें प्रभावित
हावड़ा–दिल्ली मेन लाइन पर झारखंड के जसीडीह और झाझा के बीच एक मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यह घटना शनिवार देर रात लाहाबन और सिमुलतला स्टेशन के बीच हुई, जहां मालगाड़ी के कुल 8 डिब्बे पलट गए।
हादसे के बाद इस रूट पर अप और डाउन दोनों दिशाओं में ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा। रेलवे प्रशासन के अनुसार, कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, कुछ के मार्ग बदल दिए गए हैं, जबकि कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में ही समाप्त किया गया है। राहत और बहाली का काम जारी है।
प्रमुख रूप से प्रभावित ट्रेनें:
• हावड़ा–दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
• हावड़ा–पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
• वाराणसी–देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस
• हावड़ा–देहरादून कुंभ एक्सप्रेस
यात्रियों से अपील है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी ज़रूर ले लें।
#RailNews #IndianRailways #TrainUpdate #HowrahDelhiLine #BreakingNews #VandeBharat #RajdhaniExpress #RailAccident
#🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
#🌐 राष्ट्रीय अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️