अम्मा
24 Posts • 50K views
अम्मा — माँ की गोद जैसा स्नेह 🤍: श्री माता अमृतानंदमयी देवी ने व्यक्तिगत गले-मिलाने (darshan/hug) के ज़रिये लाखों लोगों के मनोवैज्ञानिक दर्द को कम किया है और उनकी संस्था ने आवास, अस्पताल व शिक्षा जैसी ठोस मानवीय पहलें चलाकर अस्थिरता पर व्यवहारिक समाधान दिए; व्यक्तिगत आँकड़ों में उन्होंने करोड़ों बार आलिंगन दिए और उनके मायने सिर्फ भावनात्मक नहीं — स्पर्श से जुड़े वैज्ञानिक अध्ययनों से पता चलता है कि गले लगना/स्नेहयुक्त स्पर्श ऑक्सिटोसिन को बढ़ाकर और कोर्टिसोल कम करके तनाव-प्रतिक्रिया (HPA axis) घटाता है, जिससे मानसिक तनाव, हृदय-स्वास्थ्य व रोग-प्रतिरोधक क्षमता पर सकारात्मक असर दिखता है — इसलिए अम्मा के आलिंगन का प्रभाव केवल सांकेतिक नहीं बल्कि शारीरिक तंत्रों के माध्यम से नापा जा सकता है; उनकी मानवतावादी परियोजनाओं (लाखों घर, अस्पताल, स्कूल) का लॉजिक साधारण है: व्यक्तिगत सहानुभूति से प्रेरित रचनात्मक संस्थागत काम समाज में दिये गए संसाधनों को प्रभावी बनाता है — यही कारण है कि उनकी एक साथ आध्यात्मिक और विज्ञान-सम्मत व्याख्या लोगों को जोड़ती है। ✨🕊️ #अम्मा #MataAmritanandamayi #HuggingHeals #CompassionInAction #OxytocinScience #HumanitarianWork. @ अमिता @अमीषा राजपूत @अमृता R @ अमृता शर्मा @अमिता जागिड #अम्मा जी राधे-राधे #शेयरचैट वाली अम्मा😳🙏naughtykid #अम्मा #अम्मा जी #अम्मा जयललिता जयंती शुभेच्छा💐🙏💐
12 likes
8 shares