💊फार्मा सेक्टर पर लगेगा टैरिफ 😲
49 Posts • 105K views
#💊फार्मा सेक्टर पर लगेगा टैरिफ 😲 'इन कंपनियों पर इतना टैरिफ लगाऊंगा कि अमेरिका आकर अपनी यूनिट सेटअप करना ज्यादा बेहतर लगेगा' अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर टैरिफ लगाने का ऐलान करने जा रहे हैं. इस बार वो फार्मास्युटिकल्स कंपनियों पर भारी भरकम टैरिफ लगाने की बात कर रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम जल्द ही फार्मा पर बहुत भारी टैरिफ लगाएंगे. मेरा काम अमेरिकी सपनों की रक्षा करने का है. मुझे अपने अमेरिकी नागरिकों की रक्षा करनी है और यही मेरा काम भी है. ट्रंप ने आगे कहा कि मैं इन कंपनियों पर इतना टैरिफ लगाऊंगा कि उनको सीधा अमेरिका में आकर अपनी यूनिट सेटअप करना ज्यादा बेहतर लगेगा. #📢9 अप्रैल के अपडेट 🗞️ #🔴राजनीति ट्रेंड्स #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट
22 likes
17 shares