Vishnu Rathore
मुझे ShareChat पर फॉलो करें!
●● || सामाजिक पहल || ●●
मित्रो,
समाज में हो रहे भ्रष्टाचार, अत्याचार के खिलाप जो मुहिम हमने छेड़ी है, उसमें हमारा उद्देश्य आम जनमानस की जनसमस्याओं को शासन/ प्रशासन तक पहुँचाना है । समाज के किसी व्यक्ति की कोई समस्या है और वह उसे शासन/प्रशासन तक पहुंचाना चाहता है तो उसके समाधान के लिए आप अपना नंबर, पता एवं अपनी समस्या का वीडियो बना कर व स्पष्ट अक्षरों में लिखकर (हमारे दिए गए नंबरों पर) हमारे स्थानीय प्रतिनिधि को भेज सकते हैं । सूचना प्राप्ति के पश्चात कुछ समय बाद आपकी समस्या को MSS NEWS चैनल पर चला कर शासन प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा । जिससे आपकी समस्या का निराकरण हो सके । हमारी इस मुहिम में जो भी समाज सेवी बंधु जुड़कर कार्य करना चाहे हमारे प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते हैं ।
●●मानवाधिकार समाज शक्ति एवं MSS NEWS 24X7●●
ई-मेल :- mssnews3@gmail.com संपर्क सूत्र:- 9917692520, 9058271307