Shashi Kurre
895 views •
9 जनवरी #इतिहासमेंआज
ठीक 95 साल पहले #आजकेदिन 1931 में, डॉ. #बाबासाहेबअंबेडकर ने लंदन में गोलमेज सम्मेलन की चौथी बैठक में, इमरजेंसी लागू होने पर पुलिस की शक्तियां मंत्री से गवर्नर को ट्रांसफर करने की सिफारिश की थी। उन्होंने कहा, "अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के हित में यह बहुत ज़रूरी है कि पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग, कम से कम इमरजेंसी के समय, मंत्रियों के हाथ में न हो।
डॉ. #बाबासाहेबअंबेडकर ने आगे कहा, "हो सकता है कि किसी प्रांत में जिस मंत्री के पास किसी खास समुदाय का बहुमत हो, वह किसी खास मौके पर ऐसे पुलिस अधिकारी का ट्रांसफर कर दे जो उस समुदाय का पक्ष न लेता हो। मेरा खास प्रस्ताव यह है कि इमरजेंसी के मामलों में, जैसे कि दंगा या सांप्रदायिक दंगा होने पर, गवर्नर के पास अलग-अलग इलाकों में पुलिस के मामले में मंत्री के ऊपर वीटो पावर होनी चाहिए...."
#डॉ बाबासाहेब आंबेडकर #फुले शाहू अंबेडकर
12 likes
15 shares