😲45 आतंकी ढेर, 19 सैनिकों की मौत🙏
92 Posts • 745K views
सेना के काफिले पर किया बड़ा हमला, बस के उड़ाए चिथड़े; 12 जवानों की मौतपाकिस्तान में एक बार फिर तहरीक-ए-तालिबान यानी TTP ने बड़ा हमला किया है। बताया जा रहा है कि टीटीपी ने घात लगाकर सेना के काफिले को निशाना बनाया, जिसमें 12 जवानों की मौत हो गई। आपको बता दें कि इस दौरान हमलावर हथियार लूटकर भी ले गए। इसके बाद तहरीक-ए-तालिबान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए हमले की जिम्मेदारी भी ले ली। बताया जा रहा है कि यह हमला हाल के महीनों में हुए सबसे बड़े हमलों में से एक था।#😲बड़ा हमला, 12 जवानों की मौत🙏 #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🗞️13 सितंबर के अपडेट🔴 #🔴 क्राइम अपडेट
39 likes
1 comment 41 shares
#😲बड़ा हमला, 12 जवानों की मौत🙏 दक्षिण वज़ीरिस्तान में पाकिस्तानी तालिबान टीटीपी के घात लगाकर किए गए हमले में कम से कम 12 सैनिक मारे गए. जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 4 बजे दक्षिण वज़ीरिस्तान ज़िले से गुजर रहे सेना के काफिले पर आतंकियों ने दोनों ओर से भारी हथियारों से हमला किया. इस हमले में 12 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. हमलावर काफिले से हथियार भी लूटकर ले गए. #🗞️13 सितंबर के अपडेट🔴 #🆕 ताजा अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट
1036 likes
80 comments 1129 shares
#😲45 आतंकी ढेर, 19 सैनिकों की मौत🙏 #🗞️14 सितंबर के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो गूगल पर News18 चुनें Pakistan News: पाकिस्तान में 45 TTP आतंकी ढेर, 19 सैनिकों की भी मौत, शहबाज ने तालिबान को कर दिया नाराज Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना और आतंकियों की मुठभेड़ में 19 सैनिक व 45 आतंकी मारे गए. शहबाज शरीफ ने अफगान शरणार्थियों को वापस भेजने पर जोर दिया. इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने जिन आतंकी संगठनों को सालों तक पाला-पोसा और इस्तेमाल किया, आज वही उसके लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच पिछले चार दिनों से जारी मुठभेड़ों में 19 पाकिस्तानी सैनिक और 45 आतंकी मारे गए हैं. सभी आतंकी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े थे. यह घटनाएं साफ दिखाती हैं कि कट्टरपंथ का जहर अब पाकिस्तान को ही डस रहा है. 10 से 13 सितंबर के बीच बाजौर, दक्षिण वजीरिस्तान और लोअर दीर जिले में पाकिस्तानी सेना ने खुफिया जानकारी के आधार पर बड़े अभियान चलाए.
48 likes
7 comments 20 shares