भविष्यवाणी
19 Posts • 24K views
Naman News
662 views
#बाबा वेंगा की भविश्यवाणी #आर्थिक मंदी और क्रिप्टो करेंसी #आर्थिक मंदी #भविष्यवाणी साल 2026 जैसे-जैसे करीब आ रहा है, बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को लेकर ऑनलाइन चर्चा फिर से तेज हो गई है. बुल्गारिया की इस रहस्यवादी महिला का असली नाम वांगेलिया पांडेवा गुशतेरोवा था. साल 1996 में उनकी मृत्यु हो गई थी. उनकी भविष्यवाणियों को लेकर दुनियाभर में हलचल मची रहती है. उन्होंने साल 2026 के लिए भी कई भविष्यवाणियां की हैं. बाबा वेंगा ने दुनिया की आर्थिक व्यवस्था को लेकर भी भविष्यवाणी की है. साल 2026 के लिए यह भविष्यवाणी 'आर्थिक मंदी और वित्तीय अस्थिरता' से जुड़ी है. एक्सप्रेस यूएस की रिपोर्ट और स्काई हिस्ट्री के हवाले से पता चलता है कि उनके अनुयायियों का मानना है कि उन्होंने पिछले सालों से चली आ रही वित्तीय अस्थिरता के जारी रहने की चेतावनी दी थी.
19 likes
6 shares