ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वतीजी महाराज 1008 .guru
47 Posts • 10K views
digital निर्माता
457 views 8 days ago
क्या आप जानते हैं कि २०२५ में पुरी शंकराचार्य युवा शक्ति और भारतीय ज्ञान परंपरा पर मोटिवेशनल स्पीच देकर छात्रों को प्रेरित कर रहे हैं, जबकि आदि शंकराचार्य ने मात्र ३२ वर्ष की आयु में चार मठ स्थापित कर अद्वैत वेदांत को मजबूत किया, जो आधुनिक साइंस की तरह ब्रह्म को एकमात्र सत्य बताता है और जगत को माया मानकर तार्किक रूप से अलगाव की भ्रांति को दूर करता है, जैसे बादलों के हटने पर सूर्य का प्रकट होना? उनकी ये बात याद रखें: "आत्मा सीमित लगती है अज्ञान से, लेकिन अज्ञान नष्ट होने पर वह स्वयं प्रकट होती है, जैसे सूर्य बादलों के पीछे से", जो लॉजिकल एनालिसिस से बताती है कि मुक्ति कर्मों से नहीं बल्कि ज्ञान से मिलती है, धर्म में जहां अहिंसा सही है वहां गौ रक्षा जैसे मुद्दों पर आवाज उठाना जरूरी। 🕉️🚩 #शंकराचार्य #अद्वैतवेदांत #गौरक्षा #भारतीयज्ञान #SpiritualWisdom #CowProtection #AdvaitaVedanta #HinduDharma #YouthPower @ शंकराचार्य @शंकराचार्य @शंकराचार्य ° @शंकराचार्य @शंकराचार्य #शंकराचार्य #🙏💐 धर्म नगरी भाटापारा में जगतगुरू शंकराचार्य जी के सान्निध्य में संपन्न हुए पूजा, धार्मिक कार्य🙏 #ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वतीजी महाराज 1008 .guru #शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का स्वर्ग लोक गमन #आद्य शंकराचार्य
13 likes
14 shares
बिहार के गौभक्तों, तैयार हो जाओ🚩 *प्रेस विज्ञप्ति* *बिहार कूच करेगी शंकराचार्य की गौभक्त सेना* *शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द जी का बिहार के हर जिले में होगा दौरा* *बिहार चुनाव में गौरक्षा के लिए पडेगा सनातनी हिन्दुओं का वोट* मुम्बई,30.8.25 सनातन धर्म में गोहत्या महापाप है।गोहत्या करने वाले को समर्थन देने वाले को भी यह पाप लगता है।इसलिये सत्ता में आकर गोहत्या करने वाले राजनीतिक दलों को मत देकर उन्हें सत्ता में लाने वाले मतदाताओं को भी गोहत्या का पाप लग रहा है।हिन्दुओं को इससे बचने और अपने मताधिकार का सही प्रयोग करने की आवश्यकता है।हमारे शास्त्र हमें बताते हैं कि गोमाता सर्वदेवमयी है।इनकी पूजा करने से ३३ करोड देवी-देवताओं की पूजा एक साथ हो जाती है।इनका स्थान सर्वोपरि है।तभी तो सनातन धर्म में देवता और गुरु के लिए नहीं,अपितु गोमाता के लिए पहली रोटी (गो-ग्रास) निकालने का नियम है। उक्त उद्गार परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती १००८ ने मुम्बई के बोरीवली कोराकेन्द्र में आयोजित गोसंसद् के प्रदेश प्रभारियों की बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमारे देश का यह भी गौरवपूर्ण इतिहास रहा है कि चक्रवर्ती सम्राट् दिलीप,भगवान् राम और भगवान् कृष्ण ने भी गोसेवा की है।परन्तु बहुसंख्यक गो-पूजक सनातनियों के इस देश में आज गोमाता की हत्या हो रही है,जो हम सबके लिए कलङ्क है।इसी कलङ्क को भारत की भूमि से मिटाने के लिए पूर्व में भी अनेक सन्तों ने गोरक्षा आन्दोलन किया था।तब से अब तक अनेक सरकारें आयीं,लेकिन किसी ने भी गोहत्या बन्दी की उद्घोषणा नहीं की,बल्कि गोहत्या को बढ़ावा ही देती रहीं। उन्होंने आगे नारा दिया कि - *करे जो गोमाता पर चोट, हम कैसे दें उसको वोट ?* हमारा धर्म हमें यह भी सिखाता है कि यदि हम गलत करने वाले का समर्थन करते हैं,तो हमें भी उस गलत कार्य को करने का पाप भोगना पडता है। यदि कोई सरकार गोहत्या कर रही हो और हम उसे वोट देकर अपना समर्थन देते हैं तो उसके द्वारा किये जा रहे गोहत्या का पाप हमें भी लगेगा। इसीलिए हम गोभक्त सनातनी हिन्दुओं से यह कहना चाहते हैं कि आप गोहत्यारी पार्टियों को अपना अमूल्य वोट देकर गोहत्या के महापाप के भागी न बनें। देश में होने वाले चुनाव में कौन-सी पार्टी कब सत्ता में आयेगी, यह कभी भी पहले से नहीं कहा जा सकता।इसलिए आप सब यह स्पष्ट निर्णय कर लें कि जिस भी पार्टी की सरकार बने,उसे शपथ-ग्रहण करते ही सबसे पहला कार्य गोहत्या बन्द कराकर गाय को राष्ट्रमाता घोषित करना होगा। आपके द्वार पर जो भी वोट लेने आये,उनसे आप यह कह सकते हैं कि गोहत्या न करने का शपथ-पत्र लिखित रूप से देने पर ही वोट दिया जायेगा, ताकि आपको स्वयं गोहत्या का पाप न लगे। ज्ञातव्य है कि परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज इस समय मुम्बई में चातुर्मास्य व्रत कर रहे हैं। भाद्रपद पूर्णिमा को सीमोल्लंघन के बाद वे मध्य प्रदेश के परमहंसी गंगा आश्रम में अपने ब्रह्मलीन सद्गुरुदेव द्विपीठाधीश्वर स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के आराधना महोत्सव के लिए प्रस्थान करेंगे और वहाँ से वे सीधे बिहार के लिए रवाना होंगे। शङ्कराचार्य जी के आगमन से पहले शङ्कराचार्य जी की *गौभक्त सेना* पूरे बिहार में गाय के प्रत्याशी को वोट देने को प्रेरित करेगी और जब शङ्कराचार्य जी महाराज का बिहार आगमन होगा तो वे बिहार के हर जिले में दौरा करते हुए *गोमतदाता सङ्कल्प सभा* को सम्बोधित करेंगे। उक्त जानकारी शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने दी है। #bihar #aadi Shankaracharya ji #ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वतीजी महाराज 1008 .guru #himalayas #uttrakhand #चुनाव #गौमाता #राष्ट्रमाता News18 Bihar Bihar Tak #ज्योतिष्पीठाधीश्वर #जगदगुरु_शंकराचार्य #जी_महाराज #🚀SC बूस्ट के साथ Views को सुपरचार्ज करें #👍All The Best
19 likes
1 comment 12 shares