Failed to fetch language order
😲पतंजलि पर कोर्ट ने ठोका जुर्माना 💵
47 Posts • 368K views
#😲पतंजलि पर कोर्ट ने ठोका जुर्माना 💵 पतंजलि का घी टेस्ट में फेल, कहां चूक कर रहा बाबा रामदेव का स्वदेशी ब्रांड?योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को बड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पतंजलि घी का एक सैंपल टेस्ट में फेल हो गया। इसके बाद अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पतंजलि कंपनी, घी बेचने वाले वितरकों और दुकानदारों पर जुर्माना लगाया है। एक तरफ पतंजलि कंपनी पर 1.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, वहीं दुकानदार/विक्रेता पर 15,000 रुपये का जुर्माना ठोका गया है।लेकिन कोर्ट के इस आदेश को पतंजलि ने त्रुटिपूर्ण बताया है। सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए कंपनी ने कई सवाल उठाए हैं। पतंजलि ने कहा है कि रेफरल प्रयोगशाला NABL से गाय के घी के परीक्षण के लिए मान्यता प्राप्त नहीं थी, इसलिए वहां किया गया परीक्षण विधि की दृष्टि से स्वीकार्य नहीं है। यह हास्यास्पद और घोर आपत्तिजनक है कि एक सब-स्टैंडर्ड लैब ने पतंजलि के सर्वश्रेष्ठ गाय के घी को सब-स्टैंडर्ड बताया है।पतंजलि ने आगे कहा कि जिन पैरामीटरों के आधार पर नमूना असफल घोषित किया गया, वे उस समय लागू ही नहीं थे, इसलिए उनका प्रयोग करना विधिक रूप से गलत है। आगे तर्क दिया गया कि पुन: परीक्षण नमूने की एक्सपायरी तिथि बीत जाने के बाद किया गया, जो कानून के अनुसार अमान्य है। #🔴 क्राइम अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #📢हाइपरलोकल अपडेट 📰
69 likes
150 shares