जातिवाद का जहर
189 Posts • 99K views
ब्राह्मण होकर नीच से शादी कैसे की, गोली मार#कर बोले- अब मैं बहुत खुश हूं हम दोनों की लव मैरिज को तीन महीने बीत चुके थे। लग रहा था कि अब घर वाले शांत हो गए हैं और हमारी जिंदगी से उन्हें कोई लेना-देना नहीं रह गया है, लेकिन 5 अगस्त 2025 की शाम, करीब 5 बजे, सब कुछ बदल गया। मेरे पति राहुल क्लास में अटेंडेंस लगाकर कॉलेज के मेन गेट की ओर जा रहे थे। वहीं उनकी काली बुलेट खड़ी थी। मैं नर्सिंग डिपार्टमेंट से क्लास खत्म कर बाहर निकली ही थी, तभी कॉलेज के मेन गेट पर मुझे पापा दिखाई दिए। वे उजले रंग का मास्क और नीले रंग का कोट पहने हुए थे। कमर में कट्टा खोंसे वे बुलेट के पास खड़े हो गए। उन्होंने आसपास खड़े छात्रों से पूछा- 'ये काली बुलेट किसकी है?' छात्रों ने जवाब दिया- 'राहुल मंडल की।' कुछ ही देर बाद जैसे ही राहुल बुलेट लेने पहुंचे, पापा ने कट्टा निकाला और उसके सीने में दो गोलियां दाग दीं। राहुल का सीना खून से सना हुआ था। उस वक्त मैं राहुल से बस कुछ कदम की दूरी पर थी। वह लड़खड़ाकर जमीन पर गिरने ही वाला था कि मैं चीखते हुए उसकी ओर भागी। बदहवासी में वह मेरे सीने से आकर लग गया। पापा चीख-चीखकर कह रहे थे- ब्राह्मण होकर बेटी ने नीच से शादी कैसे की? मर गया, अब मैं बहुत खुश हूं। अब बेटी को भी मारूंगा।', तनुप्रिया झा #Supaul #Bihar #true #fact #जातिवाद का जहर #जातिवाद ख़त्म 🙏करो
13 likes
6 shares
जातिवाद को आज ही जरा और करीब से देखो — क्या आप जानते हैं कि भारत की जाति व्यवस्था का इतिहास और उसका वर्तमान स्वरूप विस्तृत रूप से विकिपीडिया पर दर्ज है, और हाल के प्रशासनिक कदमों में FIR से जाति हटाने का आदेश भी सामने आया है जो बदलाव की नब्ज़ दिखाता है 📜⚖️; "समता ही असली ताकत है" — यह विचार हमें याद दिलाता है कि पहचान से ऊपर इंसानियत है, इसलिए पढ़ो, सोचो और अपनी आवाज़ उठाओ 🔊✨। #जातिवादविरुद्ध #EqualityNow #समानअधिकार #NoCaste #समता_का_सफर @शभूभाई जातिवाद @रहमत जातिवाद मुस्लिम @जातिबा @जातिका @premaram जातीवाल #सहारनपुर में "भीम आर्मी रावण"पर हमला,कौन आरोपी?जातिवाद या तीन वर्ण । #जातिवाद #जातिवाद मिटाओ विज्ञान अपनाओ #जातिवाद का जहर #जातिवाद मिटाओ 🙏🙏🙏🙏
11 likes
13 shares