amma
39 Posts • 129K views
🪷 #amma🙏🇲ody ji🇮🇳🐚अमृता आनंदमयी की भारत सेवा निस्वार्थ है। उन्हें किसी से कोई अपेक्षा नहीं है। वह घर या पैसा देकर लोगों का धर्म परिवर्तन नहीं करातीं। वह भारत विरोधी संगठनों से धन स्वीकार नहीं करतीं। वह दंगों का आह्वान नहीं करतीं। वह देशद्रोहियों के प्रति प्रेम नहीं दिखातीं। अमृता आनंदमयी अम्मा 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं और उन बच्चों की अधिक सहायता करती हैं जो पढ़ाई नहीं कर सकते। इसका कारण यह है कि महिलाएं माताएं हैं। बच्चे भारत की भावी पीढ़ी हैं। श्री माता अमृता आनंदमयी ने सनातन धर्म के मूल्यों को विश्व के सभी देशों में पहुँचाया और विश्व के देशों को दिखाया कि सनातन धर्म से ही विश्व को बदला जा सकता है। मेरे सहित सभी देशभक्तों की ओर से श्री माता अमृता आनंदमयी को जन्मदिन🎂 की हार्दिक शुभकामनाएँ। जय भारत🇮🇳 #🕉️सनातन धर्म🚩 #🇮🇳 देशभक्ति 🙏 #🌸 सत्य वचन
14 likes
13 shares