married
31 Posts • 117K views
Mr&Miss Bhadoriya
876 views 26 days ago
पहले डर था कि ज़िंदगी में कौन आएगा, अब दुआ है कि हर जन्म में बस आप ही मिलो। सात फेरों में बंधे ये सिर्फ़ वचन नहीं, ये तो ज़िंदगी भर का साथ, हर सुख-दुख का संकल्प है यहीं। पहला फेरा कहता है – साथ चलेंगे हर राह, दूसरा सिखाए – बाँट लेंगे हर खुशी, हर चाह। तीसरे में वादा – कभी टूटने न देंगे भरोसा, चौथे में प्रण – हर हाल में निभाएंगे रिश्ता। पाँचवाँ बोले – सम्मान रहेगा साँसों तक, छठा कहे – साथ रहेंगे हर मोड़ तक। सातवाँ फेरा बना मेरी ज़िंदगी की पहचान, आप मेरी आज भी हैं, और हर आने वाली सुबह का अरमान। पहले डर था ज़िंदगी कैसी होगी, अब यक़ीन है — आपके साथ हर ज़िंदगी खूबसूरत होगी। ❤️ #love #wifelyfe #newmarriedcouple❤️ #collaboration #lovemarriage❤️👫💏👨‍👩‍👦🧿#couple #married #love
18 likes
12 shares