🗞️22 मई के अपडेट 🔴
616 Posts • 2M views
Javed khan
565 views 3 months ago
प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि उन्होंने 10 मुख्यमंत्री बनाने में मदद की है जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के सारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने के लिए इतनी मेहनत नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं मुख्यमंत्री बनने आया हूं. लेकिन आप मुझे नहीं जानते हैं, हम इतना छोटा सपना लेकर पैदा नहीं हुए हैं." प्रशांत किशोर ने दावा करते हुए कहा, "एक-दो नहीं 10-10 मुख्यमंत्री बनाने में कंधा लगाए हैं. मुख्यमंत्री बनने के लिए इतना मेहनत नहीं कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "ये सपना लेकर आए हैं कि अपने जीवन काल में एक ऐसा भी दिन देखें कि जब इसी बिहार में हरियाणा, पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र से जब लोग रोजगार, मजदूरी करने आए. तब मानेंगे कि बिहार में विकास हुआ है." बिहार में इसी साल आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि चुनाव आयोग की तरफ़ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. #politics #trump #news #india #conservative #republican #usa #bjp #memes #election #america #maga #congress #covid #politicalmemes #donaldtrump #vote #democrat #liberal #freedom #democrats #government #biden #love #political #narendramodi #meme #rahulgandhi #instagram #🗞️22 मई के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट #🔴राजनीति ट्रेंड्स #🎙सामाजिक समस्या #📰 बिहार अपडेट
15 likes
13 shares