काशीचक न्यूज़ नवादा
12 Posts • 2K views
Naman News
797 views
#📰 बिहार अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #बिहार ब्रेकिंग न्यूज #ब्रेकिंग न्यूज #काशीचक न्यूज़ नवादा थाने में मिली लाश, सिपाही की बहन से अफेयर था:एक दिन पहले पुलिस ने किया था गिरफ्तार; नवादा में लोगों ने थाना घेरा, सड़क जाम-तोड़फोड़ थाने में मिली लाश, सिपाही की बहन से अफेयर था:एक दिन पहले पुलिस ने किया था गिरफ्तार; नवादा में लोगों ने थाना घेरा, सड़क जाम-तोड़फोड़ नवादा2 घंटे पहले नवादा में गुरुवार सुबह पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। 16 साल के सन्नी कुमार को पुलिस बुधवार शाम थाने लेकर आई थी। उस पर सिपाही की बहन को भगाने का आरोप था। परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने युवक का शव सड़क पर रखकर करीब 6 घंटे तक जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और आपातकालीन सेवा 112 की गाड़ी के टायर की हवा निकाल दी गई। पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तब जाकर जाम हट सका। नवादा SP मौके पर कैंप कर रहे हैं। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों की टीम से कराया जा रहा है और वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। सन्नी काशी चौक प्रखंड के बौरी गांव का रहने वाला था। उसका गांव की ही प्रीति कुमारी से 3 साल से अफेयर चल रहा था। दोनों एक सप्ताह पहले घर से भाग गए थे। लड़की का भाई बिहार पुलिस में सिपाही है। उसने सन्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। पुलिस बुधवार शाम करीब 7 बजे सन्नी को हिरासत में लेकर थाना लाई। अगले दिन सुबह 7 बजे थाना परिसर में ही सन्नी की मौत हो गई। काशीचक थाने में सन्नी कुमार का शव मिला है मृतक की बहन ने लगाए गंभीर आरोप मृतक की बहन बोली, 'मेरा भाई किसी से मोहब्बत करता था या नहीं, हमें नहीं पता था, लेकिन एक लड़की से उसकी बातचीत होती थी। उस लड़की का भाई बिहार पुलिस में सिपाही है, कहां पोस्टेड है किसी को पता नहीं। बुधवार शाम करीब 7 बजे काशीचक पुलिस उसे घर से उठाकर ले गई और थाना परिसर में रखा।' 'सुबह हमें खबर मिली कि भाई की मौत हो गई, लेकिन पुलिस मौत का कारण नहीं बता रही थी। जब हम अस्पताल पहुंचे तो देखा कि पुलिस शव को ले जा रही थी। हमने गाड़ी रोकी तो भाई के गले पर रस्सी के गहरे निशान दिखे। थाने में ही गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस और लड़की का परिवार मिलकर यह सब किया है।' थाने के CCTV की जांच कर रही पुलिस DSP राकेश कुमार ने बताया कि, थाना परिसर में एक नाबालिग की मौत हुई है और परिसर में लगे कैमरों की जांच की जा रही है। नाबालिग पर प्रेम प्रसंग का मुकदमा दर्ज हुआ था और उसे हिरासत में लिया गया
8 likes
14 shares