आपने अक्सर पाकिस्तान ी सेलिब्रिटीज को भारत के बारे में बुरा-भला करते सुना या देखा होगा। जब भी मौका आता है, वे भारत की बुराई करने से नहीं चूकते। चाहे पाकिस्तानी एक्टर्स हो, सिंगर्स हो या फिर क्रिकेटर्स कोई भी भड़ास निकालने में पीछे नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद तो नफरत का लेवल और ज्यादा बढ़ गया है। लेकिन इस बीच पाकिस्तान का एक पूर्व क्रिकेटर ऐसा भी है, जो इतने कड़वे माहौल के बीच भी खुलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारत की खुलकर तारीफ कर रहा है। इस क्रिकेटर ने संघ की तारीफों के पुल बांधे हैं और संगठन को समाज के लिए समर्पित बताया है। इस खिलाड़ी का नाम है दानिश कनेरिया । आइए जानते हैं दानिश कनेरिया ने क्या कुछ कहा है। #🗞️मेरठ: बरेली हिंसा की प्लानिंग, जानें मामला📰 #🥳खान परिवार में फिर गूंजेगी किलकारी🤱 #😮करिश्मा कपूर के बच्चों के साथ धोखा? #📢5 अक्टूबर के अपडेट 📰 #😮साइक्लोन शक्ति को लेकर बड़ा अपडेट🌀