attitude queen
24 Posts • 10M views
#📢14 नवंबर के अपडेट 🗞️ #😍बॉलीवुड के सितारे #📹 वायरल वीडियो #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #😎शहंशाह अमिताभ Jaya Bachchan Angry At Paparazzi: बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र देओल (Dharmendra) भले ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं, लेकिन उनका इलाज अभी भी जारी है. हालांकि, अस्पताल से लेकर एक्टर के घर के बाहर तक पैपाराजी की बढ़ती भीड़ और लगातार कवरेज ने देओल परिवार की प्राइवेसी की खतरे में डाल दिया है. एक तरफ जहां देओल परिवार धर्मेंद्र (Dharmendra Health News) की तबीयत को लेकर परेशान है, वहीं दूसरी तरफ पैपाराजी की कवरेज ने उनके सब्र का बांध तोड़ दिया. ऐसे में सनी देओल ने मीडिया को फटकार लगाई थी, वहीं अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन का नाम भी शामिल हो गया है. पैपाराजी के अति-कवरेज को देखकर जया बच्चन (Jaya Bachchan) का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने फोटोग्राफर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई और उन्हें चेतावनी तक दे डाली.
207 likes
12 comments 224 shares