#📢13 नवंबर के अपडेट 🗞️ #😍जिंदगी की जंग जीतकर घर लौटे धर्मेंद्र🗞️ #😍 बॉलीवुड लवर्स 🎵 timesnownavbharat बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के
शहंशाह अमिताभ बच्चन कुछ देर पहले ही धर्मेंद्र के घर के बाहर नजर आए। ऐसा माना जा रहा है कि बिग बी धर्मेंद्र से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। उम्र के इस पड़ाव पर भी बिग बी खुद गाड़ी चलाकर धर्मेंद्र के घर पहुंचे थे। धर्मेंद्र के साथ उनकी दोस्ती ही है, जो उन्हें घर तक खींच लायी थी लेकिन फिर भी दोनों की मुलाकात नहीं हो पायी। अभिनेता बिग बी भले ही अपने आप कार ड्राइव करके धर्मेंद्र के घर पहुंचे हो लेकिन दोनों नहीं मिल पाए हैं। ऐसा सुनने में आ रहा है कि बिग बी धरम पाजी के घर के बाहर से गाड़ी चलाकर निकल गए।