√•Metro City Post•News Channel
455 views •
#🚆पंजाब में रेल ट्रैक पर भीषण धमाका 💣
*बड़ी खबर...पंजाब के महत्व के शहर सरहिंद क्षेत्र में रेलवे लाइन पर देर रात एक बड़ा धमाका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
पंजाब के महत्व के शहर सरहिंद क्षेत्र में रेलवे लाइन पर देर रात एक बड़ा धमाका होने की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार यह धमाका आरडीएक्स से किया गया बताया जा रहा है। घटना रात करीब 11 बजे की है। जब एक मालगाड़ी फ्रेट कोरिडोर रेल लाइन से गुजर रही थी। मिली हुई जानकारी के मुताबिक यह नई रेलवे लाइन विशेष रूप से मालगाड़ियों के संचालन के लिए बनाई गई है। जैसे ही मालगाड़ी का इंजन खानपुर फाटकों के पास पहुंचा। तभी अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके के कारण रेलवे लाइन का करीब 12 फीट हिस्सा पूरी तरह उड़ गया। इस धमाके में मालगाड़ी के इंजन चालक को भी चोटें आई हैं। घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और रेलवे अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई। इस मामले संबंधी अभी तक किसी भी अधिकारी द्वारा कोई पुष्ट जानकारी या आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच तेज कर दी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ◆News by √•MCP•
#YoungFox News #mcp#Metro City Post #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #Updates today#MCP
14 likes
19 shares