डॉ अशोक
525 views • 1 days ago
विगत वर्ष 2024 में दिवाली की रात के अगले दिन 31 अक्टूबर की सुबह रिकार्ड किया गया ए.क्यू. आई. रिकार्ड तोड़ 396 था जबकि आज 21 अक्टूबर को दिल्ली का ओसत ए.कयू.आई. 356 दर्ज किया गया है । इसमें दो राय नहीं है कि प्रदूषण स्तर बढ़ा है पर यह भी सच है की जिस दिन 17 अक्टूबर से प्रदूषण बढ़ रह है उस से दो तीन दिन पूर्व से पंजाब में पराली जलने के समाचार भी सामने आने लगे हैं…#पर्यावरण #दिल्ली #भाजपा #लेटेस्ट अपडेट #दिवाली
12 likes
12 shares