Sonu Kharb
610 views • 6 days ago
#पाकिस्तान ने अपनी ही अवाम पर फाइटर जेट से क्यों बरसाया चीनी बम, 30 लोगों की मौत की वजह क्या है
पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा सूबे में अपने ही लोगों पर भारी बमबारी की है। इस बमबारी में 30 लोग मारे गए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। मरने वाले सभी पश्तून बताए जा रहे हैं। पाकिस्तान का दावा है कि उसने आतंकवादियों को निशाना बनाया है
इस्लामाबाद: पाकिस्तान दुनिया के उन कुख्यात देशों में शामिल है, जहां की सेना अपने ही लोगों की हत्याएं करती रहती है। हाल में ही पाकिस्तानी वायुसेना ने अफगानिस्तान से सटे खैबर पख्तूनख्वा सूबे में अपने ही नागरिकों पर भारी बमबारी की। यह बमबारी लड़ाकू विमानों के जरिए की गई, जिसमें आम लोगों को जान बचाने का मौका तक नहीं मिला। इन हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत 30 लोग मारे गए और कई दर्जन जख्मी हो गए। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पाकिस्तान ने अपने ही लोगों पर हवाई हमले क्यों किए।
खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी हवाई हमले
पाकिस्तानी वायुसेना ने सोमवार तड़के खैबर पख्तूनख्वा में हवाई हमले किए। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि इस दौरान पाकिस्तानी JF-17 लड़ाकू विमानों ने पश्तून बहुल मत्रे दारा गांव पर तड़के लगभग 2 बजे आठ LS-6 बम गिराए। LS-6 बम को चीन ने बनाया है। यह सटीक हमला करने वाले गाइडेड बम हैं। इसे अमेरिकी ज्वाइंट डायरेक्ट अटैक म्यूनिशन (JDAM) के समान माना जाता है, लेकिन अमेरिकी हथियार की मारक क्षमता काफी ज्यादा है।
पाकिस्तानी हवाई हमलों में 30 लोगों की मौत
पाकिस्तान के इन हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। कई अन्य घायल भी हुए हैं, लेकिन उनकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। हमलों के बाद सोशल मीडिया में कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें तबाह हुए घर और चारों ओर लाशें दिखाई दे रही हैं। स्थानीय लोग मलबों में फंसे जिंदा लोगों को बचाने की कोशिश करते भी नजर आ रहे हैं। इस इलाके में अस्पतालों के अभाव को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
15 likes
13 shares