Naman News
847 views •
#📢 ताज़ा खबर 🗞️ #igims #अनंत सिंह #ब्रेकिंग न्यूज #📰 बिहार अपडेट
बिहार के मोकामा से विधायक अनंत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में अनंत सिंह अस्पताल परिसर के भीतर सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं, बताया जा रहा है कि यह वीडियो पटना के IGIMS अस्पताल का है. गौरतलब है कि अनंत सिंह फिलहाल बेउर जेल में बंद हैं और स्वास्थ्य कारणों के चलते उनका नियमित मेडिकल चेकअप चल रहा है. ऐसे में अस्पताल के अंदर सिगरेट पीते दिखना कई सवाल खड़े कर रहा है. नियमों को ताक पर रखकर किए गए इस कृत्य को लेकर प्रशासन और व्यवस्था पर सवाल!
#AnantSingh #BiharNews #ViralVideo
9 likes
8 shares